Connect with us

बारिश और भूस्खलन से सड़क अवरूद्व होने पर प्रशासन का त्वरित एक्शन, जनमन को राहत

उत्तराखंड

बारिश और भूस्खलन से सड़क अवरूद्व होने पर प्रशासन का त्वरित एक्शन, जनमन को राहत

देहरादून: जिले में बारिश और भूस्खलन से अवरुद्ध हो रही सड़कों को सुचारू करने और शहरों में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन दिन रात जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम समस्या के निदान हेतु रिस्पांस टाइम को न्यून करते हुए जनमानस को त्वरित राहत पहुंचाने का काम कर रही है। स्वयं जिलाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे है।

अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि टिहरी बस अड्डे पर लगातार भूस्खलन और सड़क पर भारी मलबा आने से 24 जुलाई को सड़क मार्ग बाधित हो गया था। जानकारी मिलने पर लोनिवि द्वारा तत्काल मौके पर जेसीबी भेजकर मलबे की सफाई की गई और दो घंटे से भी कम समय में मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि

जिलाधिकारी के निर्देश पर खतरनाक बने इस स्पॉट पर जेसीबी की तैनाती भी कर दी गई है। ताकि दोबारा मलबा आने पर तत्काल उसको हटाया जा सके। खबर लिखे जाने तक देहरादून जनपद के राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण कुल 346 मोटर मार्गाे में से केवल 01 मार्ग ‘‘सहस्त्रधारा से नालीवाला मोटर मार्ग’’ अवरुद्ध है। इस मार्ग को सुचारू करने का काम जारी है और सायं 5 बजे तक मोटर मार्ग को भी सुचारू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में कैंची धाम के लिए बाईपास निर्माण का काम शीघ्र होगा शुरू

नगर पालिका मसूरी के अंतर्गत बार्लाेजंग में सड़क पर पानी भरने पर लोनिवि द्वारा नालियों की सफाई का कार्य आज पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बार्लाेजंग में जल भराव की समस्या नही रहेगी। साथ ही नालियों के रखरखाव के लिए नगर पालिका को भी निर्देशित कर दिया गया है।

शहरों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर जुटा है। मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने आईएसबीटी में जलभराव की बडी समस्या का स्थायी निदान करने के बाद अब निगम क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए 17 डी-वाटरिंग पंप लिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेक्षण की तिथि 18 जून 2025 तक बढ़ाई गई

जिन्हें नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश और डोईवाला में जलभराव क्षेत्रों में स्थापित किया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों की नियमित निगरानी के लिए जिला प्रशासन की क्यूआरटी भी सक्रियता से फील्ड में डटी है। जल निकासी में व्यवधान व चोकिंग पाए जाने पर समस्या का समाधान किया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top